आज इस पोस्ट में आपको हम बताने जा रहे टैली ERP.9 के कंपनी इन्फो मेनू के बारे में मेनू में उपस्थित
ऑप्शन के बारे में और उनके बारे में -
अच्छीतरह से समझने के लिए पोस्ट को पूरी तरह पढ़े -
ऑप्शन के बारे में और उनके बारे में -
अच्छीतरह से समझने के लिए पोस्ट को पूरी तरह पढ़े -
सबसे पहले टैली में अपने बिज़नेस के नाम की कंपनी बनानी पड़ती है जिसके लिए आपको कंपनी इन्फो पे जाना पड़ता है या तो सीधा कम्पनी इन्फो पर माउस से क्लिक कर दे या फिर कीबोर्ड से ALT+F3 दबाये जिससे कंपनी इन्फो मेनू ओपन होगी जिसमे ऊपर इमेज में दिखये गए ऑप्शन मिलेंगे।
इनका उपयोग के बारे में आज इस पोस्ट में आपको बतायेगे।
- Select Comapny- इस का उपयोगटैली में पहले बनी हुयी कंपनी में से जिस कंपनी पर आपको काम करना है उसे सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है , जैसे आपके टैली में राम , और श्याम नाम की कंपनी बनी हुयी है अब आपको कोनसी कंपनी पे काम करना है उसे इसके द्वारा चयन कर सकते है।
- Shut Company - इसका उपयोग टैली में ओपन कंपनी को बंद करने के लिए किया जाता है। जैसे - आपने अभी राम नाम की कंपनी में काम किया था और अब आपकी जगह कोई और काम करेगा। तो आप अपनी कंपनी को शट कर सकते है जिससे वो आपकी कंपनी का डाटा नहीं देख सकेगा अगर आपने पासवर्ड लगा रखे होंगे तो।
- Create कंपनी -इसका उपयोग टैली में नयी कंपनी बनाने में किया जाता है।
- Create Group Company-अगर आप एक साथ एक ही पता एक ही होने आदि के साथ एक से अधिक कंपनी बनाना चाहते है तो इसका उपयोग कर सकते है।
- Alter- इसका उपयोग किसी भी कंपनी के डाटा में परिवर्तन जैसे नाम एड्रेस फ़ोन no आदि बदलने के लिए किया जाता है। इसी के द्वारा कंपनी को हटाया भी जा सकता है।
- Change टैली Vault - इसके द्वारा किसी भी कंपनी के पासवर्ड को परिवर्तित किया जाता है।
- Split Company Data -इसके द्वारा फाइनेंसियल ईयर समाप्त होने पर पिछली ईयर का डाटा न्यू ईयर में लेन के लिए किया जाता है।
- बैकअप -इसका उपयोग किसी भी आकस्मिक घटना से डाटा को नस्ट होने से बचाने के लिए डाटा की एक अलग कॉपी Pendrive या हार्डडिस्क में रखा जा सकता है।
- Restore -बैकअप लिए हुए डाटा को वापिस कंपनी में लोड करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
- Quit- इसका उपयोग कंपनी इन्फो से बाहर निकलने के लिए किया जाता है।
Your Code is Ready
Thanks For Comment