आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की कैसे आप अपने कंप्यूटर में से बिना किसी सॉफ्टवेयर की अधिकांश वायरस हटा सकते है । तो शुरू करते है आज की पोस्ट।
यदि आपका कंप्यूटर बार बार हैंग हो रहा है चालू होने में टाइम लगा रहा है । या फिर किसी सॉफ्टवेयर को लॉन्च/ओपन करने में टाइम लगा रहा है तो आप निचे दिए गए आसान तरीको से आपके कंप्यूटर को फ़ास्ट कर सकते हो ।
पहला तरीका - आप डेस्कटॉप पे विंडो बटन+ R प्रेस करे जिससे रन कमांड बॉक्स ओपन होगा । उसके सर्च बॉक्स में टाइप करे %temp% और एंटर दबा दे एंटर दबाने पर एक फोल्डर खुलेगा जिसमे बहुत सारी फ़ाइल होगी उन सबको हटा दे । और फोल्डर को बंद कर दे इससे आपके कंप्यूटर में पड़ी अनवश्यक टेम्पररी फ़ाइल हट जायेगी ।
दूसरा तरीका- WINDOW+R प्रेस करे तो सर्च बॉक्स में tree टाइप करे और एंटर प्रेस करे ।एंटर प्रेस करते ही आपके कंप्यूटर में कमांड promt ओपन होगी और खुद ही बंद हो जायेगी
तीसरा तरीका -WINDOW+R प्रेस करे और सर्च बॉक्स में टाइप करे prefetch और एंटर प्रेस करे जिससे एक फोल्डर ओपन होगा । जहा की सभी फ़ाइल आपको हटा देनी है ।
नोट- ध्यान रहे अगर आपके कंप्यूटर में कोई एक्स्ट्रा ड्राईवर जैसे फिंगर प्रिंट मशीन का ,या फिर N कनेक्टिविटी का ड्राईवर है तो ये prefetch use नहीं करे वरना आपको ड्राईवर वापिस डालना पड़ सकता है ।
चौथा तरीका - Window+R press करना है और टाइप करना है cleanmgr और एंटर प्रेस करना है ।
How to Remove Virus In PC/Computer computer me se virus kaise hataye
June 16, 2019
0
Trick Of Remove Virus
Thanks For Comment