Type Here to Get Search Results !

Important Science Question For SCC,RAILWAYS, BANK,

Important Questions

● कौन-सा पदार्थ मिलाने से काँच को हरा रंग मिलता है
- क्रोमियम ऑक्साइड
● बेंजीन की खोज किसने की थी
- माइकल फैराडे
● कौन-सा एंजाइम प्रोटीन के विघटन में सहायक है
- ट्रिप्सिन
● एस्पिरिन किससे प्राप्त किया जाता है
- विलो की छाल
● ' कैनिंस फेमिलियेरिस ' किसका वैज्ञानिक नाम है
- कुत्ता
● किस अंग को मानव शरीर की ' जैव रसायन प्रयोगशाला ' कहा जाता है
- यकृत / जिगर
● सल्फर का साधारण नाम है          
- ब्रिमस्टोन
● वसा का पाचन करने वाला लाइपेज एंजाइम किसके द्वारा स्त्रावित होता है
- अग्नाशय
● कोशिकाओं के अध्ययन को कहा जाता है
- सायटोलाॅजी
● रसायन शास्त्र में साबुन किसका लवण है
- वसा एसिड
● नौसादार का रासायनिक सूत्र है
- NH4Cl
● अनार का वैज्ञानिक नाम है
- पुनिका ग्रेनेटम
● लिटमस पेपर किस लाइकेन से प्राप्त किया जाता है
- रोसेला
● मिरगी रोग की औषधि में किस लाइकेन का उपयोग होता है
- परमेलिया
● चट्टानों पर उगने वाली लाइकेन कहलाती है
- सेक्सीकोल्स
● ' समुद्री सलाद ' की उपमा किसे दी जाती है
- अल्वा   #rohit
● किस शैवाल से आयोडीन मिलती है
- लेमिनेरिया
● शैवालों के किण्वन से कौन-सा अम्ल मिलता है
- एसीटिक अम्ल
● किस शैवाल को ' अंतरिक्ष शैवाल ' भी कहा जाता है
- क्लोरेला
● अगर-अगर नामक पदार्थ किस शैवाल से मिलता है
- लाल शैवाल
● प्रथम विश्व युद्ध में किसका प्रयोग रूई की जगह घाव भरने में किया गया था
- स्फेगनम
● चिलगोजा किस प्रजाति से मिलता है
- पाइनस
● तारपीन का तेल किससे मिलता है
- चीड़                                          
● किसे ' जिम्नोस्पर्म का मेवा ' कहा जाता है
- चिलगोजा
● किसे ' जीवित जीवाशम ' भी कहा जाता है
- साइकस
● जेनेटिक कोड किसकी देन है
- सर एच खुराना
● विटामिन डी की खोज किसने की थी
- सर हापकिंस    

🔘🔘🔘🔘🔘
1. किसको किसी कोशिका में ' अचल संपत्ति '  माना जाता है ?
- न्यूक्लिक अम्ल
2. कौन-सा विटामिन शरीर में अधिक तीव्रता से बनता है
- विटामिन डी
3. ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी
- लैंडस्टीनर 
4. एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते है
- लिम्फोसाइट
5. जोड़ पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना किसका कारण है
- गठिया रोग
6. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते है
- इस्कीमिया
7. क्रिस्मस फैक्टर किसमें निहित होता है
- रक्त जमाव
8. हृदय की धड़कन को उत्तेजित करने वाला हाॅर्मोन कौन-सा है
- थाइराॅक्सिन
9. E.C.G. किसकी गतिविधि को दर्शाता है
- हृदय
10. E.E.G. किसकी गतिविधि को दर्शाता है
- मस्तिष्क
11. सिग्मोएड कोलन किसका भाग है
- बड़ी आँत
12. दुग्धजनक हाॅर्मोन का स्त्राव कहां पर होता है
- पीयूष ग्रंथि
13. स्तनपायी में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है
- यकृत
14. वृद्धिकर हाॅर्मोन किस ग्रंथि द्वारा बनाया जाता है
- पीयूष ग्रंथि
15. भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था
- जेम्स वाट
16. शुष्क सेल किस प्रकार का सेल है
- प्राथमिक सेल
17. प्राथमिक सेल कौन-से होते है
- जिनको एक बार प्रयोग के बाद फेंक दिया जाता है
18. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई विभाजन नहीं होता
- तंत्रिका ऊतक 
19. ग्लूकोज किसका एक प्रकार है
- हेक्सोस शर्करा
20. हीरे का एक कैरेट किसके बराबर है
- 200 mg
21. सिडेराइट किसका अयस्क है
- लोहा
22. लोहे का शुद्धतम रूप है
- पिटवां लोहा
23. स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है
- 0.1 से 1.5
24. कांच एक है
- अतिशीतित द्रव
25. फ्यूज तार किसका बना होता है
- टिन + लेड
26. कांसा किसकी बनी मिश्रधातु है
- तांबा + टिन
27. एलोसोम होते है
- लिंग गुणसूत्र
28. पेनिसिलीन किससे प्राप्त होता है
- कवक
29. जीवाणु विज्ञान का जनक किसे माना जाता है
- ल्यूवेनहाॅक
30. विषाणु विज्ञान का जनक किसे माना जाता है
- इवानोविस्की
31. परमाणु नाभिक की खोज किसने की
- रदरफोर्ड
32. कोशिका नाभिक की खोज किसने की
- राॅबर्ट ब्राऊन  
33. मलेरिया रोग होने का कारण है
- प्रोटोजोआ
34. काली खाँसी रोग होने का कारण है
- जीवाणु
35. छोटी माता रोग का वाहक है
- विषाणु
36. क्लोरीन गैस की खोज किसने की
- शीले

🔘🔘🔘🔘🔘
1. किस मात्रक की सहायता से कार्य व ऊर्जा दोनों को व्यक्त किया जा सकता है? -- जूल
2. घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल का कार्य किस पर आधारित होता है? -- दाब विद्युत प्रभाव
3. भारत में परमाणु ऊर्जा का जनक किस वैज्ञानिक को कहा जाता है? -- डॉ. होमी जहाँगीर भाभा
4. किसी वस्तु के त्रिविमीय प्रतिरूप को अंकित करने की तकनीक को क्या कहा जाता है? --होलोग्राफी
5. दूर दृष्टि दोष से निवारण हेतु चश्में में किस प्रकार का लेंस प्रयोग में लाया जाता है? -- उत्तल लेंस
6. कौन सा अधातु तत्व कमरे के ताप पर द्रव अवस्था मे पाया जाता है? -- ब्रोमीन
7. सहसंयोजक यौगिकों के अणु आपस में किस बल से बधें होते हैं? -- वांडरवाल्स बल द्वारा
8. आचार में परिरक्षण हेतु उसमें कौन सा अम्ल मिलाया जाता है? -- ऐसीटिक अम्ल
9. बुलेटप्रूफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है? -- केवलर
10. सोडियम बाई कार्बोनेट को किस वाणिज्यिक नाम से जाना जाता है? -- बेकिंग सोडा
11. कौन-सी धातु पीतल , कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में पाई जाती है? -- ताँबा
12. किस पादप को 'शाकीय भारतीय डॉक्टर' की उपमा प्रदान की गई है? -- तुलसी
13. सजीव के कार्बनिक पदार्थों मे किस पदार्थ की मात्रा सर्वाधिक होती है? -- प्रोटीन
14. कोशिका के किस कोशिकांग को 'आत्महत्या की थैली' के नाम से जाना जाता है? -- लाइसोसोम
15. शैवाल तथा कवक के परस्पर सहयोग से बने सहजीवी पादप को क्या कहते हैं? -- लाइकेन
16. मक्के में सफेद कलिका रोग किस तत्व की कमी से होता है? -- जिंक
17. किस अनाज के ज्यादा सेवन से पैलाग्रा नामक बीमारी के होने की संभावना रहती है? -- ज्वार
18. विस्थापन क्या है? -- एक सदिश राशि
19. सूर्य का केंद्रीय सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है? -- कापरनिकस
20. प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाला बल क्या कहलाता है? -- दाब
21. प्रत्येक वस्तु को वृत्तीय पथ में गति करने के लिए किस बल की आवश्यकता होती है? -- अभिकेन्द्रीय बल की
22. किसी पिण्ड के संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है? -- परिणामी बल
23. जब कोई धातु पृष्ठ किरणित किया जाता है, तब इलेक्ट्रानों का निष्कासन क्या कहलाता है? -- प्रकाश-विद्युत-प्रभाव
24. पृथ्वी से दो किलोमीटर ऊपर उड़ते हुए किसी वायुयान से एक ईंट ऊर्ध्वाधर फेंकी जाती है, तो ईंट -- स्थिर त्वरण से गिरेगी
25. ध्वनि के तीव्र स्तर का मापक होता है -- डेसीबल
26. हीरा क्यों चमकता है? -- पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
27. किसी परमाणु में इलेक्ट्रानों की ऊर्जा एवं स्थिति का ज्ञान किसके द्वारा होता है? -- क्वाण्टम द्वारा
28. धोने का सोडा का प्रचलित नाम क्या है? -- सोडियम कार्बोनेट
29. वायुमण्डलीय दाब के माप के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? -- बैरोमीटर
30. न्यूक्लियस के बाहर डीएनए कहाँ मिलता है? -- माइटोकॉन्ड्रिया
31. पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन क्यों माना जाता है? -- एमिनो एसिड से भरपूर होने के कारण
32. मलेरिया से शरीर का कौन-से अंग प्रभावित होते हैं? -- लाल रुधिराणु , प्लीहा और यकृत
33. फेफड़े को प्रभावित करने वाला निमोनिया रोग किस जीवाणु या विषाणु से होता है? -- डिप्लोकोकस न्यूमोनी
34. किस प्रक्रिया द्वारा एक भारी नाभिक दो हल्के नाभिको में टूटता है? -- नाभिकीय विखण्डन
35. 'कुलीज-नलिका' के इस्तेमाल से क्या उतपन्न किया जा सकता है? -- एक्स किरणें
36. संचार व्यवस्था में प्रयुक्त किया जाने वाला 'आप्टिक'  केवल किस सिद्धान्त पर कार्य करता है? -- प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का सिद्धान्त
37. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मानव नेत्र के किस भाग पर बनता है? -- रेटिना
38. किस रेडियोधर्मी तत्व की किरणों का इस्तेमाल कैंसर के उपचार में किया जाता है? -- कोबाल्ट
39. प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत और प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है? -- सल्फर
40. पारिस्थितिक अनुक्रमण का सर्वप्रथम अध्ययन किसके द्वारा किया गया था? -- हुल्ट
41. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन का इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है? -- ऑक्सीटोसिन
42. कौन-सा वर्णक वनस्पति को पराबैगनी किरणों के दुष्प्रभावों से बचाता है? -- फायकोसायनिन
43. क्लास्ट्रीडियम टिटैनी से प्रसारित टिटनेस रोग मनुष्य के किस अंग को प्रभावित करता है? -- तन्त्रिका तन्त्र तथा मांसपेशियां
44. विश्व का पहला अन्तरिक्ष स्टेशन कौन सा था? -- सेल्यूट-1

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.