8. लोक सभा के लिए चुने जाने के लिए उम्मीदवार को कौन सी शर्त पूरी करनी चाहिए?
(a) राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र के उस निर्वाचन क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता होना चाहिए जहाँ से वह चुनाव लड़ रहा है.
(b) उम्मीदवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता होना जरूरी नही है.
(c) उम्मीदवार जिस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है उसका निवासी होना चाहिए
(d) निम्न में से कोई नही
उत्तर :- a
व्याख्या: राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र के उस निर्वाचन क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता होना चाहिए जहाँ से वह चुनाव लड़ रहा है. राज्य सभा के लिए यह नियम 2003 से हटा लिया गया है.
9. कोई व्यक्ति संसद का सदस्य नही बन सकता यदि .......
(a) चुनाव में भ्रष्ट आचरण के तहत दोषी करार दिया गया हो
(b) दिवालिया घोषित कर दिया गया हो
(c) चुनाव खर्च का व्यौरा समय पर देने में विफल रहा हो
(d) उर्पयुक्त सभी
उत्तर d
व्याख्या: प्रश्न में दिए गए सभी विकल्प
10. “कोरम” के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?
(a) “कोरम” प्रत्येक सदन में पीठासीन अधिकारी को हटाकर कुल सदस्यों का 10वां हिस्सा होता है.
(b) “कोरम” केवल लोक सभा में ही पूरा किया जाता है
(c) “कोरम” पूरा होने के लिए लोक सभा में 55 सदस्य और राज्य सभा में 25 सदस्य होने चाहिए
(d) यदि प्रधानमंत्री चाहे तो सदन का कोरम पूरा न होने पर भी कार्यवाही शुरू हो सकती है
उत्तर c
व्याख्या: कोरम पूरा होने के लिए लोक सभा में 55 सदस्य और राज्य सभा में 25 सदस्य होने चाहिए
🌻 *Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।*
▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
Your Code is Ready
Thanks For Comment